कल की खबर से एमसीडी में हडकम्प था कि 45,000 कर्मचारी अगर नहीं हैं तो उनकी तनख्वाह कौन ले रहा है? लेकिन आज अधिकारियों और सुपरवाइजरों ने वह कारनामा कर दिखाया जो युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। आज दोपहर तक की हाजिरी के बाद पता चला है कि 45,000 कर्मचारी तो रातों-रात अचानक अवतरित हो ही गये हैं बल्कि 2,000 कर्मचारी ज्यादा पाये गये।
आज अगर आपने सड़कों पर गौर किया हो तो एमसीडी के ढेरों कर्मचारी काम करते हुए दिखाई दिये होंगे। दरअसल कल की खबर के बाद एमसीडी के सुपरवाइजर और अधिकारी परेशान थे कि फर्जी कर्मचारियों का मामला मुसीबत बन सकता है। सो आनन-फानन में कर्मचारी पैदा किये गये (खबर है कि कई नाते-रिश्तेदारों को और दिहाड़ी पर मजदूरों को रखकर संख्या पूरी की गई)। खैर 45,000 कर्मचारी तो पूरे हो गये लेकिन इस जल्दबाजी में कुछ ज्यादा ही इंतजाम हो गया और संख्या 45,000 गायब कर्मचारियों से ऊपर पहुंच गयी। अब एमसीडी के कर्ताधर्ता फिर परेशान हैं कि कल तक इतने ज्यादा कम थे अब ज्यादा हो गये। खबर है कि फिलहाल एक उच्च स्तरीय बैठक में पहले आपस में ही एक-दूसरे की गिनती की जा रही है ताकि कम से कम उच्चस्तर पर तो एक सही संख्या बताई जा सके। इधर सुपरवाइजरों और अधिकारियों के सामने समस्या यह है कि आज तो गिनती पूरी कर ली। लेकिन आगे क्या होगा...। सफाई कर्मचारी भी इस बार काफी खुश हैं। भ्रष्ठ सुपरवाइजरों और अधिकारियों की वजह से एक तो उन्हें काम ज्यादा करना पड़ता था और सारी मुसीबत भी उन्हीं पर आती थी। वैसे उनका यह भी कहना कि इस सबसे अब असली और पात्र लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद की जानी चाहिए।
पर एमसीडी में जो न हो जाए कम है। आगे देखते हैं क्या होगा। वैसे देखते रहिए जो भी होगा मजेदार ही होगा...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment